रांची
हॉकी इंडिया लीग के तीसरे दिन आज रोचक मुकाबला देखने को मिला। आज दिल्ली एसजी पीपर्स बनाम श्राची राह बंगाल टाइगर्स के बीच मुकाबला हुआ। कड़े संघर्ष के बाद श्राची राह बंगाल टाइग ने दूसरे क्वार्टर में एक गोल मारा। इसके साथ ही फाइनल क्वार्टर में श्राची राह बंगाल टाइगर ने 0-1 से जीत दर्ज की।
बता दें कि रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में चल रही वीमेंस एचआईएल का रोमांच आज भी बरकरार रहा। कल यानी 13 जनवरी को सूरमा हॉकी क्लब और बंगाल टाइगर्स के बीच मैच खेला गया था। मैच में सूरमाओं ने बंगाल टाइगर्स को 4-1 से मात दी थी। कल की तरह आज भी ठंड को पटखनी देकर दोनों टीमों के समर्थक अपनी टीम का हौसला बढ़ाते रहे।